Answer for पैकिंग किसे कहते है

सुन्दर तह में सजा कर पारदर्शी पॉलिथिन की थैलियों में तैयार वस्त्र पर लेबल आदि लगा कर रखें। साइज़ का टैग लगाना न भूलें। अपनी कम्पनी या दुकान का लेबल भी लगा दें जिससे कि फ्री पब्लिसिटी होगी। उपलिखित अच्छी प्रकार से पूर्ण किए गए वस्त्रों की विशेषताएं हैं। इन सभी विशेषताओं का ध्यान रखने पर ही भली भांति पूर्ण किए गए वस्त्रों की मार्किट में मांग बढ़ेगी तभी बनाने वाली फर्म या दुकान भी मशहूर हो जाएगी। अब अच्छी प्रकार की फिटिंग वाले तथा भली भांति फिनिश किए गए परिधानों का मूल्यांकन करेंगे।

Back to top button