Answer for पैडिंग किसे कहते है ?

किसी भी धातु की सतह पर उसी धातु या किसी अन्य धातु की परत बिछाने को पैडिंग (padding) कहते हैं। इस विधि का प्रयोग अधिकतर अनुरक्षण (maintenance) सम्बन्धी कार्यों में किया जाता है, जैसे परस्पर रगड़ खाने वाले पार्टी को रिपेयर करने में; जैसे-शाफ्ट्स आदि। पैडिंग में वेल्डिंग बीड्स को बराबर-बराबर एक-दूसरे के ऊपर चढ़ाकर बनाया जाता है और तत्पश्चात् मशीनिंग करके सही आकार प्राप्त किया जाता है।

Back to top button