Answer for पैडिक्यूर के तरीके

पैडिक्यूर के तरीके
– पैडिक्यूर करने से पहले नेलपालिश निकाल दें।
– नेलफाईलर से नाखून की शेप बनायें, बफर करें।
– नार्मल हाट वाटर में शैंपू, लेमन, हाइड्रोजन परॉक्साइड की 5 से 7 बूंदें डालकर 10 मिनट तक फुटस्पा में पांव को डुबो दें।
– साफ्ट ब्रश की मदद से पैरों की हील और नाखून की मैल दूर करें।
– स्क्रैपर की मदद से पैरों की हील की डैड स्किन को निकालो।
– पैरों पर धीरे-धीरे प्यूमिक स्टोन रगड़ो।
– क्यूटिकलस पुशर से क्यूटिकलस को पीछे धकेल कर क्यूटिकल की सफाई करो।
– पैडिक्यूर का मास्क लगाकर उस पर कलिंग फ़िल्म पेपर टाइप हैप करके उस पर काटन जुराबें पहनो। उसको 10 मिनट लगा रहने दें। इसके बाद जुराबें और कलिंग पेपर निकाल दें। मास्क को रब करके रिमूव करो। पैरों को वाश कर लें।
– बाडी लोशन या क्रीम लगाकर मसाज करो।
– नाखूनों पर क्रीम साफ करके बेजकोट करो। फिर नाखूनों पर नेल पालिश लगायें।

Pedicure और manicure का फ़र्क यह है कि ·pedicure में soapy water, सोडा बाइकार्बोनेट और dettol प्रयोग की जाती है। Pumic stone और hard stone भी प्रयोग किए जाते हैं जिससे Hard skin साफ़ हो जाती है। शेष सब कुछ manicure की तरह ही होता है। इसमें cuticle cutting ज़रूरी नहीं है।

Back to top button