Answer for पॉवर ऑन पासवर्ड सेट कैसे किया जाता है

यदि आपके कम्प्यूटर में यह सुविधा है कि आप इस पासवर्ड को प्रयोग कर सकते हैं, यह तो आप पढ़ ही चुके है, कि यह पासवर्ड CMOS रैम में स्टोर होता है। यदि आप यह पासवर्ड भूल जाते हैं तो मदरबोर्ड में इसे रिसेट करने के लिये एक जम्पर होता है तथा इसे CMOS बैटरी को निकालकर भी रिसेट किया जा सकता है। वैसे कम्प्यूटर के साथ जो यूजर मैन्युअल आता है आप उसमें भी यह पढ़ सकते हैं कि पासवर्ड को कैसे रिसेट किया जाता है। यदि POP सेट है तो यह कम्प्यूटर को ऑन करते ही पॉवर ऑन सेल्फ टेस्ट के बाद आता है, इसके बाद कम्प्यूटर इस पासवर्ड को मांगता है। इसके अलावा जब भी कम्प्यूटर सस्पेंड मोड से बाहर आयेगा तो उस पासवर्ड को मांगेगा। इस पासवर्ड को आप निम्न प्रकार से सेट कर सकते हैं

⇨ सबसे पहले कम्प्यूटर को ऑन करें और फिर बॉयोस सेटअप को सामने लाने वाली की को दबाकर रखें। इससे स्क्रीन पर बॉयोस सेटअप आ जायेगा।

⇨ पासवर्ड आइकन को स्लेक्ट करने के बाद पॉवर ऑन आइकन को स्लेक्ट करें।

⇨ अब इच्छित पासवर्ड को टाइप करें तथा एंटर की को दबायें। पासवर्ड के लिये आप A-Z और 0-9 के बीच के अक्षरों को स्लेक्ट कर सकते हैं। यह पर अक्षर केस सेंसटिव नहीं होते हैं। – एक बार फिर से पासवर्ड को टाइप करके वैरीफाई करें और एंटर की को दबायें।

⇨ बॉयोस सेटअप को सेव करके इस सेटअप से बाहर आ जायें। यदि आप इस POP पासवर्ड को चेंज करना चाहते हैं तो निम्न स्टेप्स का पालन करें

⇨ कम्प्यूटर को बंद करें और कम से कम 5 सेकेंड इंतजार करें। इसके बाद कम्प्यूटर को फिर से ऑन करें।

⇨ जब स्क्रीन पर POP प्रॉम्पट आये तो करेंट पासवर्ड को टाइप करें और स्पेसबार को दबायें। नया पासवर्ड टाइप करें और स्पेसबार को दबायें। यहां पर आपको एक बात का ध्यान रखना है कि पासवर्ड सात अक्षरों से ज्यादा न हो। नये पासवर्ड को फिर से टाइप करें और एंटर की को दबायें।

Back to top button