Answer for पॉवर या शक्ति क्या होती है?

किसी भी विद्युत उपकरण के कार्य करने की अधिकतम क्षमता को उस उपकरण की शक्ति या पॉवर कहा जाता है। इसकी ईकाई वॉट है। तथा इसे W द्वारा प्रदर्शित किया जाता है। पॉवर एक मानक ईकाई है- इसकी बड़ी ईकाईयां निम्न हैं
– 1000 वॉट (W) = 1 किलो वॉट (KW) 1000 किलोवाट (KW) = 1 मेगा वाट (MW)
किसी भी विद्युत उपकरण को दिये गये सप्लाई वोल्टेज Vतथा उस उपकरण से होकर बहने वाले करन्ट । के गुणनफल को ही उस उपकरण की शक्ति या पॉवर कहते हैं।

Back to top button