Answer for प्रगलन घटक किसे कहते है ?

न्यूनतम प्रगलन धारा तथा निर्धारित धारा के अनुपात को प्रगलन घटक कहते हैं अर्थात् न्यून्तम प्रगलन धारा प्रगलन घटक = ->1 (एकांक) निर्धारित धारा

वर्गीकरण Classification
विभिन्न घटकों के अनुसार फ्यूजों का वर्गीकरण निम्न प्रकार से किया जा सकता है

वोल्टेज के अनुसार According to Voltage
1. निम्न वोल्टेज फ्यूज (Low voltage fuse); जैसे—पुन: फ्यूज अवयव बदलने योग्य फ्यूज इकाई (Rewirable fuse unit)।
2. उच्च वोल्टेज फ्यूज (High voltage fuse); जैसे–फ्यूज अवयव नहीं बदलने योग्य फ्यूज इकाई (Non-rewirable fuse unit)।

धारा निर्धारण के अनुसार According to Current Rating .
1. 5 A, 10A, 15A, 20A एवं 30A आदि।
2. 100A, 150A एवं 200A आदि।
3. कारतूस प्रकार के फ्यूज (cartridge type fuse) आदि।

संरचना के अनुसार According to Construction
1. गोलाकार फ्यूज (Round fuse),
2. किट-कैट प्रकार का फ्यज (Kit-kat type fuse) तथा
3. कारतूस प्रकार का फ्यूज (Cartridge type fuse)

फ्यूज अवयव में प्रयुक्त धातुओं के अनुसार According to Metals Used in Fuse Element
1. ताम्र अवयवी फ्यूज (Copper elemental fuse),
2. एल्युमीनियम अवयवी फ्यूज (Aluminium elemental fuse),
3. टिन अवयवी फ्यूज ( Tin elemental fuse),
4. सीसा अवयवी फ्यूज (Lead elemental fuse),
5. टिन-सीसा मिश्रित अवयवी फ्यूज ( Tin-lead alloy elemental fuse) तथा
6. चाँदी अवयवी फ्यूज (Silver elemental fuse)|

Back to top button