Answer for प्रतिक्रियाशील मफलर Reactive Muffler किसे कहते है ?

इस प्रकार के मफलर में इनलेट ट्यूब एवं आउटलेट ट्यूब चैम्बर की ओर प्रसारित होते हैं। प्रायः इसमें कई प्रकार के पाइप सेग्मेन्ट (segment) निहित होते हैं, जो एक बड़े चैम्बर से आपस में संयोजित होते हैं। ये दहन द्वारा उत्पन्न ध्वनि को डिस्ट्रक्टिव इन्टरफैरेन्स (destructive interferrence) द्वारा कम करते हैं।

संयुक्त मफलर Combination Muffler
वाहनों में कुछ मफलर अवशोषक एवं प्रतिक्रियाशील तत्त्वों (element) को आपस में संयोजित कर लेते हैं, ताकि ध्वनि के विस्तृत रूप को आसानी से कम किया जा सके। इस प्रकार के मफलरों का अत्यधिक प्रयोग एग्जॉस्ट ध्वनि को कम करने में किया जाता है।

इलेक्ट्रॉनिक मफलर Electronic Muffler
इस मफलर का नाम इसके निर्माता के नाम पर ‘हैल्म होल्टेज’ मफलर कहा जाता है। इसमें रेसोनेटर सीरीज में जुड़े होते हैं। जिनके बीच में एक पाइप होता है, जिसमें पोर्ट बने होते हैं, जिससे ध्वनि तरंगें बिना किसी रुकावट के बाहर निकलती हैं। रेसोनेटर की सीरीज मूल तथा हारमोनिकों का ही निष्कासन करते हैं।

उत्प्रेरक परिवर्तक Catalytic Convertor
एग्जॉस्ट सिस्टम में, एग्जॉस्ट मैनीफोल्ड, एग्जॉस्ट पाइप, उत्प्रेरक परिवर्तक, मफलर, तेल पाइप मुख्य भाग होते हैं। उत्प्रेरक परिवर्तक बिना जली गैसों (HC) तथा कुछ जली गैसों (CO) को पानी (H,O), कार्बन डाइ-ऑक्साइड (CO.) में बदलता है।

बैक प्रेशर Back Pressure
एग्जॉस्ट प्रणाली (एग्जॉस्ट मैनीफोल्ड, उत्प्रेरक प्रवर्तक एवं मफलर) द्वारा उत्पन्न किए जाने वाला एक ऐसा दाब है, जो इंजन दक्षता (efficiency) एवं निष्पादन (performance) को कम कर देता है एवं इंजन में ईंधन की खपत भी बढ़ा देता है।

फ्लेक्सिबल संयोजन Flexible Connection
मोबिल ऑयल को एक भाग से दूसरे भाग तक पहुँचाने के लिए सिन्थेटिक फ्लेक्सिबल पाइप का प्रयोग करते हैं। इस पाइप के दोनों सिरों पर उसे जोड़ने के लिए यूनियन फिट रहती है। यह पाइप किसी कारण कटकर खराब न हो जाए, इसके लिए पाइप पर मजबूत जाली चढ़ी रहती है।

Back to top button