Answer for प्रिक पंच क्या होता है

प्रिक पंच Prick Punch इसके प्वॉइण्ट का कोण 30° का होता है। इसका कोण कम होने से डिवाइडर की नोक को बहुत यथार्थ (Accurate) स्थिति प्राप्त होती है। इसलिए इसका उपयोग सतह पर वक्र (Curve) खींचने के लिए, केन्द्र लगाने के लिए किया जाता है। इस पंच का प्रयोग हल्की धातु (Soft Metal) के लिए किया जाता है; जैसे-पीतल, ताँबा तथा एल्युमीनियम आदि।

Back to top button