Answer for प्रेशर रिलीफ वाल्व क्या होता है ?

प्रेशर रिलीफ वाल्व एक प्रकार की युक्ति है जिसका प्रयोग इंजनों में दाब नियन्त्रण के लिए किया जाता है। इसमें दाबित (pressurized) तरल के प्रवाह को सहायक मार्ग से बाहर भेजकर दाब का नियन्त्रण करते हैं। प्रेशर रिलीफ वाल्व को इस तरह डिजाइन किया जाता है जिससे निर्धारित दाब के पश्चात् ये अपने आप खुल सकें। ताकि अधिक दाब होने के कारण इंजन को क्षति न पहुँचे। इस तरह की वाल्व स्प्रिंग (spring) द्वारा प्रचालित की जाती है तथा कम प्रेशर होने पर स्प्रिंग की जगह डायफ्राम द्वारा प्रचालित की जाती है।

प्रवाह कण्ट्रोल वाल्व Flow Control Valve
प्रवाह कण्ट्रोल वाल्व एक प्रकार का वाल्व है जिसके माध्यम से तरल या द्रव के दाब को नियन्त्रित किया जाता है। इस प्रकार के वाल्व प्रायः स्वतन्त्र युक्तियों (जैसे—प्रवाह मीटर या ताप गेज) द्वारा उत्पन्न संकेतों का जवाब (response) देते हैं। प्रवाह कण्ट्रोल वाल्व के स्वचालित (automatic) होने के कारण बाह्य (external) साधनों का उपयोग नहीं करते हैं। ट्रैक्टर इंजन का प्रचालन अत्यधिक मात्रा में विभिन्न प्रकार के तरलों पर निर्भर करता है। इन तरलों के प्रवाह से इंजन में जटिलता बढ़ जाती है। इस कारणवश प्रवाह के द्वारा उत्पन्न जटिलता को समाप्त (finish) तथा प्रवाह को नियन्त्रित (regulate) करने के लिए प्रवाह कण्ट्रोल वाल्व का प्रयोग करते हैं।

नॉन-रिटर्न वाल्व Non-return Valve
नॉन-रिटर्न वाल्व भी एक वाल्व का प्रकार होता है जो मुक्त प्रवाह को अग्र (forward) दिशा में जाने की अनुमति तथा वापसी (return) दिशा में मुक्त प्रवाह को आने से रोकता है। यह वाल्व साधारणत वापसी प्रवाह (return flow) को धीमा (slow) कर देता है तथा वापसी प्रवाह के रूप में यह अवशिष्ट दबाव (residual pressure) को समाप्त या शून्य कर देता है, क्योंकि रेस्ट्रिक्टर ओरीफिस (restrictor orifice) तरल के स्वतन्त्र

Back to top button