Answer for प्रोपैलर पम्प किसे कहते है ?

एक लम्बी शाफ्ट पर 8 से 15 तक छोटे-छोटे इम्पैलर (बोरिंग के पाइप की साइज) लगाए जाते हैं। इन्हें हार्ड रॉक के पास तक पहुँचाया जाता है। यहाँ से यह पम्प पानी लगातार उठाकर बाहर फेंकते रहते हैं। इनमें गिलमिट टाइप इम्पैलर का भी प्रयोग किया जा सकता है। प्रायः कॉलोनियों में लगी टंकियों को भरने के लिए प्रोपैल्ड इम्पैलर का प्रयोग होता है। इनकी पानी को ऊपर चढ़ाने की क्षमता 20 फुट तक होती है। इस प्रकार के पम्प . प्रेशर नहीं बना पाते हैं, परन्तु इनकी पानी खींचने की शक्ति बहुत अधिक होती है। पानी को और अधिक ऊपर 60 फुट, 100 फुट तक फेंकने के लिए स्पेशल पम्प M.P.2, M.P.3 लगाए जाते हैं। साधारण इम्पैलर की अपेक्षा चे आकार में बड़े व साइज में पतले होते हैं, परन्तु इन्हें चलाने के लिए 1800 RPM से 3000 RPM वाली बिजली की मोटरें लगानी पड़ती हैं। इनके रख-रखाव में काफी खर्च व मेहनत आती है, इनके स्थान पर वर्तमान में (आजकल) इसी का छोटा रूप ‘मोनोब्लॉक’ (monoblock) प्रयोग . किया जा रहा है, जिसमें मोटर की शाफ्ट पर ही इम्पैलर फिट रहता है। इस समय तो यह भी प्रयोग में आ रहा है इसके स्थान पर जेट पम्प का प्रयोग हो रहा है, क्योंकि इसकी थ्रो 100 फुट तक भी हो सकती है।

Back to top button