Answer for प्रोसेसर इंस्टॉल कैसे किया जाता है

जब आप मदरबोर्ड को चेसिस पर कस लें तो इसमें प्रोसेसर को लगायें। यह कार्य आप निम्न प्रकार से कर सकते हैं

1. यदि आपने पॉवर सप्लाई में AC करेंट प्रवाहित कर रखा है तो इसे ऑफ करें और प्लग को निकाल दें।

2. इलेक्ट्रोस्टेटिक चार्ज आपके मदरबोर्ड और प्रोसेसर में खराबी पैदा कर सकता है इसलिये कृपया कलाई पर एंटी स्टैटिक पट्टी को पहनें।

3. इन सावधानियों के बाद प्रोसेसर के सॉकेट के लीवर को ऊपर उठायें।

4. इसके बाद निम्न चित्र में दी हुई A पोजीशन के अनुसार प्रोसेसर को सॉकेट पर रखें। इसमें प्रोसेसर के उस भाग को लीवर की तरफ रखें जिस पर एक त्रिभुज का निशान बना है

5. जब प्रोसेसर की पिने सॉकेट में अच्छी तरह से फंस जायें तो लीवर को नीचे दबाकर लॉक कर दें। इससे प्रोसेसर सॉकेट में फिट हो जायेगा।

6. इसके बाद प्रोसेसर पर कूलिंग फैन या हीट सिंक को फिट करें।

Back to top button