Answer for प्लाज्मा आर्क वेल्डिंग Plasma Arc Welding क्या होती है

प्लाज्मा आर्क वेल्डिंग Plasma Arc Welding किसी इलेक्ट्रिक आर्क से जब कोई गैस गुजारी जाती है, तो यह अपने आयनों में टूट जाती है और स्वतन्त्र रूप से इलेक्ट्रॉनों को छोड़ती है। इस प्रकार प्राप्त इलेक्ट्रॉन, गैस के आयनों और गैस के परमाणुओं के मिश्रण को ही प्लाज्मा कहते हैं। प्लाज्मा आर्क वेल्डिंग में इलेक्ट्रॉन आयन तथा उत्तेजित अणुओं का मिश्रण होता है जिसके कारण आयनीकरण (Ionisation) की डिग्री 1% से 100% तक हो जाती है। इस वेल्डिंग में जेट टॉर्च का तापमान 50000° F होता है। इस उच्च तापमान के कारण ही प्लाज्मा जेट की ऊर्जा तथा शक्ति भी उच्च होती है। प्लाज्मा आर्क वेल्डिंग का कार्यकारी तापमान 20000°C से 30000°C तक होता है।

Back to top button