Answer for प्लानिंग सिक्योरिटी ग्रुप स्ट्रेटजी कों कितने स्टेप्स में किया जाता है

जब आप प्लानिंग सिक्योरिटी ग्रुप स्ट्रेटजी के लिये काम शुरू करते हैं तो आपको निम्न चार स्टेप्स में यह काम करना पड़ेगा

– सिक्योरिटी स्ट्रेटजी को डेवलप करना

• वेब लॉजिक और कस्टम ऑथेन्टीकेशन प्रोवाइडर का चयन

• भूमिका पर आधारित ऑथराइजेशन सेट करना

– अधिकतम परफॉरमेंश के लिये सिक्योरिटी डिजाइनिंग

– जब भी आप सिक्योरिटी के लिये स्ट्रेटजी को विकसित करें तो इसका बात का ध्यान रखें कि कौन से ऑथेन्टीकेशन प्रोवाइडर्स प्रयोग करने हैं।

यूजरर्स और ग्रुप्स के लिये स्ट्रक्चर्स को स्लेक्ट करें। यूजर प्रोफाइल प्रॉपर्टीज से सम्बन्धित सूचना को निर्धारित करें।

– यूनीफाइड यूजर प्रोफाइल (UUP) को क्रियेट करें। इससे आप अतिरिक्त यूजर प्रोफाइल इंफॉरमेशन को दूसरे स्टोर से भी प्राप्त (रिट्रीव) कर सकते हैं और इसके पर्सनलाइजेशन, डेलीगेट एडमिनिस्ट्रेशन और विजिटर इनटाइटलमेंट के लिये रूल्स निर्धारित कर सकते हैं।

– डेलीगेट एडमिनिस्ट्रेशन को क्रियेट करके और विजिटर इनटाइटलमेंट की भूमिका को वेब लॉजिक पोर्टल एडमिनिस्ट्रेशन कंसोल के लिये प्रयोग करें।

Back to top button