Answer for प्लानिंग OU स्ट्रक्चर किसे कहते है

नेटवर्क कम्प्यूटिंग में OU का अर्थ होता है ऑर्गनाइजेशनल यूनिट । जब कम्प्यूटर नेटवर्किंग में विंडोज़ सर्वर को ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर प्रयोग किया जाता है तो विंडोज़ नेटवर्किंग इनवायन्मेंट में एक्टिव डायरेक्टरी ऑर्गनाइजेशन यूनिट को प्रस्तुत करती है। आइये समझते हैं कि यहां पर OU की भूमिका क्या है और इसका प्रयोग करके क्या लाभ होता है।

OU वास्तव में एक जरूरी कंटेनर होता है जिसमें डोमेन का सब-सेट होता है जिसके अंतर्गत किसी भी तरह का एक्टिव डायरेक्टरी ऑब्जेक्ट हो सकता है।

नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर इसके लिये कंट्रोल और एक्सेस को डेजिगनेट करता है और यह उस प्रत्येक ओयू और उसके अंतर्गत आने वाले ऑब्जेक्टों के सम्बन्ध में होता है। इसके अलावा पॉलिसीज़ को भी ओयू के लिये डेजिगनेट किया जाता है जिससे यूजर की पॉलिसीज़ और राइट्स को मैनेज किया जा सके। आमतौर पर ओयू के दो मुख्य प्रयोग होते हैं

यह यूजर, कम्प्यूटर या अन्य ऑब्जेक्ट के चयन के समय सब एडमिनिस्ट्रेटर कंट्रोल प्रदान करता है। ये नॉन डोमेन एडमिनिस्ट्रेटर होते हैं और ये किसी भी स्पेसिफिक ओयू के लिये डेलीगेटेड एडमिनिस्ट्रेटिव राइट्स के लिये सम्पूर्ण डोमेन में बिना किसी परमीशन के कार्य करते हैं।

ये डेस्कटॉप सिस्टम को कंट्रोल करते हैं और इसके लिये ग्रुप ‘पॉलिसी ऑब्जेक्ट्स (GPOs) को किसी भी OU के साथ एसोसियेट करते हैं।

ओयू आपको एक शक्तिशाली और लचीलेपन वाला मैकेनिज्म प्रदान करते हैं जो विडोज़ सर्वर 2003 को अनुशासित कर सके। यदि आप एडमिनिस्ट्रेटर हैं और ओयू स्ट्रक्चर को इम्प्लीमेंट करना चाहते हैं तो यह कार्य करने से पहले अपनी संस्था की आवश्यकताओं का विश्लेषण कर लें और इसके बाद ‘ ही ओयू स्ट्रक्चर को प्लेस करें।

Back to top button