Answer for प्लेट डाई कैसी होती है ?

प्लेट डाई में बहुत से साइजों की चूड़ियों की डाइयाँ एक लाइन में बना दी जाती हैं। यह एक । हाई-कार्बन स्टील की प्लेट होती है, जिसमें किसी भी साइज की चूड़ी की तीन डाइयाँ रहती हैं, जो क्रम से एक के बाद दूसरी प्रयोग की जाती हैं। तीसरी डाई पूरी गहराई की चूड़ियाँ बनाती है। इस प्लेट में अधिकतर 3 मिमी से छोटे साइज की चूड़ियों के लिए डाइयाँ बनी होती हैं।

पाइप डाई Pipe Die
इसका प्रयोग पाइपों में च काटने के लिए किया जाता है। इसके लिए भी डाई ब्लॉक का प्रयोग किया जाता है, जिसमें दो या चार बिटों में डाई फिट की गई होती है। यह एडजस्टेबल डाई के समान होती है। इसमें भी साइज को कम या ज्यादा करने के लिए दो एडजस्टिंग स्क्रू होते हैं।

चेजर डाई Chaser Die
चेजर डाई में चार या छः हाई-स्पीड स्टील के गुटकों के सैट रहते हैं। इन बिट्स को स्वचालित मशीनों के डाई हैड में व्यवस्थित कर दिया जाता है। डाई हैड एक खास स्वचालित व्यवस्था के अधीन खुलते या बन्द होते हैं। जब चूड़ी काटनी होती है तो डाई सैट में गुटके बन्द रहते हैं तथा जॉब पर चूड़ी काटते हैं, परन्तु एक निश्चित लम्बाई तक जाने के बाद स्वतः खुल जाते हैं। ये विभिन्न स्टैण्डर्ड साइजों में सैट के रूप में बाजार में उपलब्ध हैं।

एक्रोन डाई Acron Die Handle
यह एक बॉक्स टाइप की डाई है, जिसका प्रयोग किसी होल या स्लॉट में किसी गहराई में किसी रॉड पर चूड़ी काटने के लिए किया जाता है। इसको विशेष प्रकार के डाई होल्डर में पकड़कर होल के अन्दर ले जाकर हाथ से या मशीनों से चलाया जाता है। यह एक आधुनिक व उन्नत डाई है।

एडजस्टेबल स्क्रू प्लेट डाई Adjustable Screw Plate Die
यह डाई भी एडजस्टेबल’डाई स्टॉक की तरह से दो भागों में बनी होती है, जिन्हें बिट्स कहते हैं। इस डाई में समायोजन की अधिक क्षमता होती है। डाई के दोनों भागों को कॉलर (collar) में एक गाइड प्लेट की सहायता से पकड़ा जाता है। गाइड प्लेट की सहायता से दोनों भाग कॉलर में सही स्थान पर जकड़े जाते हैं। डाई के दोनों भागों को कॉलर में लगे स्क्र की सहायता से एडजस्ट (adjust) किया जा सकता है।

डाई स्टॉक Die Stock
डाई को पकड़ने वाले हैण्डिल या फिक्स्चर को डाई स्टॉक (die stock) कहते हैं। इसके अन्दर डाई को पकड़ने के लिए स्क्रू तथा उसे समायोजित करने के लिए सैट-स्क्रू तथा डाई को बलपूर्वक घुमाने के लिए हैण्डिल लगे होते हैं। डाई के आकार तथा प्रयोग के अनुसार ये दो प्रकार के होते हैं

Back to top button