Answer for प्लेनिशिंग एनविल स्टेक का उपयोग कहा किया जाता है ?

इस स्टेक का ऊपरी भाग प्लेन होता है। इसका उपयोग जॉब के फ्लैंज वाले भाग को ड्रैस (dress) करने अथवा उसमें छिद्र करने के लिए किया जाता है।

क्रीजिंग आयरन स्टेक Creasing Iron Stake
इस स्टेक के एक ओर प्लेन तथा दूसरी ओर सीधे ग्रूव (straight grooves) होते हैं। ये ग्रूव अलग-अलग साइज में होते हैं। इन ग्रूवों का प्रयोग चादर को पतले पाइपों में मोड़ने के लिए किया जाता है।

हॉर्स स्टेक Horse Stake
इस स्टेक की बनावट में इसके दोनों सिरों में वर्गाकार साइज के सूराख होते हैं। लम्बी भुजाएँ होने के कारण इसके प्रयोग में सावधानी बरतनी चाहिए।

Back to top button