Answer for प्लेनेटरी या एपीसाइक्लिक गियरबॉक्स क्या होता है ?

प्लेनेटरी गियर्स का नाम हमारे ब्रह्माण्ड में सूरज के आस-पास घूमने वाले सितारों के नाम पर रखा गया है। इसमें सन गियर के आस-पास पिनियन अपने अक्ष (axis) पर घूमता है। उसी तरह जैसे पृथ्वी सूरज के आस-पास सेन्टर वाले गियर को सन गियर (sungear) कहते हैं, उसके साथ लगे दो गियरों को प्लेनेट पिनियन गियर (planet pinion gear) कहते हैं और बाहर लगे गियर को इन्टर्नल गियर (internal gear) कहते हैं। ये दोनों प्लेनेट गियर पिन द्वारा प्लेनेट कैरियर के साथ जुड़ते हैं। इस गियरबॉक्स के अन्दर गियरों को शिफ्ट नहीं करना पड़ता, जिससे गियरों में कोई घिसावट नहीं आती, जिसके कारण गियरबॉक्स में आवाज भी नहीं होती। ऐसे गियरबॉक्स का निर्माण अभी तक हमारे देश में नहीं हुआ है। अब अगर सन गियर को घुमाएँ तो इन्टर्नल गियर भी उसके साथ घूमेगा और प्लेनेट पिनियन खड़े होंगे। जब ब्रेक बैण्ड द्वारा इन्टर्नल गियर को बाहर पकड़ लें तो सन गियर के घूमने से प्लेनेट गियर सन गियर के ऊपर और प्लेनेट गियर के अन्दर लगे होने के कारण घूमने शुरू हो जाएँगे। यह प्लेनेट गियर कैरियर प्लेट द्वारा आपस में मिले होते हैं, इसलिए कैरियर प्लेट घूमेगी और अगर कैरियर प्लेट के साथ एक शाफ्ट लगा दें तो वह शाफ्ट भी घूमेगी। इस प्रकार से एक गियर अनुपात मिलेगी। अब अगर दूसरी स्थिति से प्लेनेट कैरियर को पकड़ लेते हैं तो प्लेनेट गियर करेंगे और इन्टर्नल गियर घूमना शुरू कर देगा। इन्टर्नल गियर के बैक में स्प्लाइज बनी रहती है, जिससे पावर आउटपुट शाफ्ट में जाएगी। गियरबॉक्स के अन्दर ऐसी तीन या चार प्लेनेटरी गियर संयोजन आगे-पीछे फिट की जाती हैं, जिनसे कोई भी गियर अनुपात चुनी जा सकती है। ब्रेक बैण्ड में लोहे की पत्तियों के नीचे विशेष प्रकार की लाइनिंग जुड़ जाती है, जो जल्दी नहीं घिसती और यह सारी प्लेनेटरी गियर संयोजन तेल (oil) के अन्दर चलती है। पुराने जमाने में ब्रेक-बैण्ड मैकेनिकल लिंकेज द्वारा दबाया जाता था, लेकिन आजकल हाइड्रॉलिक सिलेण्डर हाइडॉलिक के प्रेशर द्वारा दबाए जाते हैं। प्लेनेटरी गियरबॉक्स में टॉप गियर लगाने के लिए मल्टीपल डिस्क क्लच प्लेटें लगी होती हैं और टॉप गियर लगाते समय प्रेस कर दी जाती हैं, जिससे पावर सीधी इनपुट शाफ्ट से आउटपुट शाफ्ट को चली जाती है। गाड़ी को रिवर्स करने के लिए एक प्लेनेट पिनियन का सन गियर और मेन प्लेनेट पिनियन के मध्य में लगा रहता है। अब अगर प्लेनेट पिनियन के कैरियर को घुमाएँ और रिंग गियर को ब्रेक लगा दें, जिससे सन (गियर) उल्टी दिशा में घूमेगा और गाड़ी रिवर्स में चल सकेगी।

Back to top button