Answer for प्लेनेटरी या एपीसाइक्लिक गियरबॉक्स कितने प्रकार के होते है ?

प्लेनेटरी प्रकार के गियर दो प्रकार के होते हैं

साधारण प्लेनेटरी टाइप गियरबॉक्स (Simple Planetary Type Gearbox)
इस प्रकार के गियरबॉक्स में प्रत्येक शाफ्ट (चालक एव चालित) पर एक-एक गियर की ही व्यवस्था होती है। इसमें सन गियर के घूमने की दिशा, प्लेनेट गियर की घूमने की दिशा के विपरीत होती है।

युग्म प्लेनेटरी टाइप गियरबॉक्स (Compound Planetary Type Gearbox)
इस प्रकार के गियरबॉक्स में प्रत्येक शाफ्ट (चालक एवं चालित) पर एक से अधिक गियरों (सन एवं प्लेनेट गियर) की व्यवस्था होती है। इस प्रकार के गियरबॉक्स का प्रयोग युग्म में शक्ति पारेषित करने में किया जाता है।

Back to top button