Answer for फाइन एडजस्टमेन्ट यूनिट Fine Adjustment Unit क्या होता है ?

फाइन एडजस्टमेन्ट यूनिट Fine Adjustment Unit क्या होता है ? 300 यूनिट बिजली कितनी होती है MP में प्रति यूनिट बिजली दर 2022 यूनिट क्या होता है 1 किलोवाट में कितने यूनिट होते हैं एक यूनिट कितना होता है 1 यूनिट यूनिट कैसे निकाले मीटर रीडिंग / यूनिट रेट

डैप्थ मेजरिंग स्ट्रिप Depth Measuring Strip
वर्नियर स्केल के साथ में एक बारीक स्ट्रिप लगी होती है, जो मेन स्केल में पीछे की ओर बने व (groove) में स्लाइड करती है। यह ग्रव से बाहर न आए इसके लिए मेन स्केल के आखिरी सिरे पर ग्रूव के ऊपर एक पत्ती लगी होती है। जब वर्नियर स्केल के जबड़े मिले होते हैं तो मेन स्केल पर शून्य, वर्नियर स्केल के शून्य के सामने होता है। ऐसे समय पर डैप्थ स्ट्रिप भी मेन स्केल के आखिरी सिरे से मिल रही होती है। कुछ कैलीपर में आन्तरिक माप लेने के लिए अलग से जबड़े नहीं होते बल्कि बाहरी माप लेने वाले जबड़ों को एक निश्चित मोटाई में बाहर से गोल किया होता है। यह मोटाई साधारणत: 10 मिमी होती है। इस माप को कैलीपर द्वारा ली गई आन्तरिक माप में जोड़ दिया जाता है।

सिद्धान्त Principle
चित्र में वर्नियर का सिद्धान्त समझाया गया है। वर्नियर को समझने के लिए उसकी अल्पतम माप का ज्ञात होना आवश्यक है। अल्पतम माप Least Count किसी वर्नियर कैलीपर द्वारा मापी जा सकने वाली छोटी-से-छोटी माप उसकी अल्पतमांक या अल्पतम माप (least count) कहलाती है। यह अल्पतम माप (least count) वर्नियर कैलीपर के मुख्य स्केल पर बने एक खाने का मान (value of one division) तथा वर्नियर स्केल पर बने एक खाने के मान के अन्तर के बराबर होता है। चित्र में दर्शाए गए मेन स्केल के एक भाग का मान 1.0 मिमी है तथा वर्नियर स्केल के एक भाग का मान 0.90 मिमी है। इस प्रकार दोनों का अन्तर 0.10 मिमी इस वर्नियर स्केल की अल्पतम माप होगी।
अल्पतम मापको हम निम्न साधारण सूत्र के द्वारा भी निकाल सकते हैं
– मुख्य स्केल के एक भाग का मान . अल्पतमांक या अल्पतम माप
= ” वर्नियर स्केल के कुल निशानों की संख्या यहाँ पर अल्पतम माप
= 1 0.1 मिमी इसी प्रकार ब्रिटिश प्रणाली में मेन स्केल को इंचों में, एक इंच को 10 बराबर भागों (divisions) में तथा इस प्रकार बने एक भाग को 4 बराबर अनुभागों (sub-divisions) में बाँटा जाता है। इस प्रकार मेन स्केल पर बने एक भाग का मान 0.1 तथा एक अनुभाग का मान 0.025″ (“) होता है। वर्नियर स्केल पर 25 भाग होते हैं जो मेन स्केल के 24 भागों के बराबर होते हैं। अत: वर्नियर स्केल के 25 भागों का मान = मेन स्केल के 24 भागों का मान
24 24″ वर्नियर स्केल के एक भाग का मान
= – 40 x 25-1000 –
= .024” .. मापन की पद्धतियाँ 69 तब,

Back to top button