Answer for फायर प्वॉइण्ट किसे कहते है ?

जिस तापक्रम पर कोई स्नेहक जलने लगे वह इसका फायर प्वॉइण्ट कहलाता है। यह फ्लैश प्वॉइण्ट से कुछ अधिक होता है।

जल-विलेयता Emulsification
प्रत्येक स्नेहक में यह गुण होना चाहिए कि वह पानी में विलेय न हो, उसमें अविलेयता का अवरोधी गुण होना चाहिए।

अम्लीयता Acidity
तेल में किसी भी प्रकार की अम्लीयता नहीं होनी चाहिए।

आपेक्षिक घनत्व Relative Density
किसी स्नेहक का वह गुण, जो उसे भारयुक्त करके पानी मिलने पर नीचे तली में बैठा देता है,आपेक्षिक घनत्व कहलाता है।

चिपकन Adhesiveness
किसी स्नेहक का वह गुण, जिसके कारण वह किसी सतह पर चिपकता है, चिपकन कहलाता है। इसी के कारण वह भागों की सतह पर एक पतली फिल्म बनाता है।

भौतिक स्थायित्व Physical Stability
स्नेहक में यह गुण होना चाहिए कि वह भौतिक रूप से एकसमान बना रहे, चाहे तापक्रम बढ़े या घटे।

रासायनिक स्थायित्व Chemical Stability
स्नेहक में यह गुण होना चाहिए कि उसमें कोई रासायनिक परिवर्तन कम-से-कम हो, जिससे धातुओं पर कोई दुष्प्रभाव न पड़े।

Back to top button