Answer for फिटस किसे कहते है ?

ट्रैक्टरों में आपस में मिलने वाले पार्टी विभिन्न विशेषताओं के साथ आपस में मिलते हैं। कुछ पार्ट्स आपस में फंसकर मिलते हैं जबकि कुछ e) मिलते हैं तथा कुछ पास दूसरों के अन्दर घूमते हैं। इस प्रकार आवश्यकतानुसार पार्ट्स एक-दूसरे में फिट रहते हैं। अतः कहा जा सकता है कि “आपस में मिलने वाले दो पार्ट्स (होल तथा शाफ्ट) के बीच के सम्बन्ध को फिट (fit) कहते हैं।” यह दोनों पार्ट्स के साइजों पर निर्भर करता है। फिट्स को प्रदर्शित करने के लिए, बेसिक साइज के आगे पहले होल का डेविएशन तथा उसके बाद शाफ्ट का डेविएशन दिया जाता है; .
जैसे-2017/g6 or 2017-g6 विभिन्न पार्ट्स के फिट होने के स्वभाव के आधार पर फिट को तीन भागों में बाँटा गया है।

क्लीयरैन्स फिट Clearance Fit
ऐसी फिट जिसमें होल का छोटे-से-छोटा साइज, शाफ्ट के बड़े-से-बड़े साइज से भी बड़ा रहता है, क्लीयरेन्स फिट कहलाती है। इसमें शाफ्ट बिना किसी रुकावट के होल में घूम सकती है, क्योंकि क्लीयरैन्स फिट हमेशा धनात्मक एलाउन्स (positive allowance) रहता है। यहाँ पर होल की टॉलरेन्स जोन शाफ्ट की टॉलरैन्स जोन के ऊपर रहती है तथा उनके मध्य कुछ क्लीयरैन्स भी रहता है। चित्र में अधिकतम तथा न्यूनतम क्लीयरैन्स भी दर्शायी गई है। क्लीयरैन्स फिट अग्रलिखित दो प्रकार की होती हैं

रनिंग फिट Running Fit
इस फिट में धनात्मक एलाउन्स सबसे अधिक होता है। इसी कारण शाफ्ट होल साइज में आसानी से (freely) घूम सकती है। शाफ्ट तथा बुश के अन्दर रनिंग फिट दी जाती है।

स्लाइडिंग फिट Sliding Fit
इसमें भी धनात्मक एलाउन्स होता है, परन्तु रनिंग फिट से कम होता है। इसमें शाफ्ट, होल साइज में सटकर जाती है। बहुत आसानी से नहीं जाती, परन्तु बल लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती। ब्लैकिंग व पंचिंग डाई में पंच तथा डाई के अन्दर स्लाइडिंग फिट दी जाती है।

Back to top button