Answer for फिटिंग कैसे चैक की जाती है

जब परिधान को पहन कर देखा जाएगा तभी पता चल सकेगा कि शरीर के हर भाग पर इसकी फिटिंग ठीक है या नहीं। कई बार शरीर में ठीक होता है पर इसकी बाजुएं कसती हैं या गले में कॉलर बड़ा या छोटा दिखाई देता है जिससे कि वस्त्र शरीर पर भला प्रतीत नहीं होता है। अतः वस्त्र का चुनाव करते समय मुख्यतः निम्न बातों का ध्यान रखना जरूरी है –

1. किस प्रयोजन हेत वस्त्र खरीद रहे हैं।

2. क्या वस्त्र मौसम के अनुकूल है अर्थात गर्मी में ठंडा तथा सर्दी में गर्म ?

3. कितनी कीमत का लेना चाहते हैं।

4. क्या कीमत के अनुसार उसकी क्वालिटी है ?

5. निटिड या बीव्ड (knitted or weaved) कैसा लेना चाहते हैं ?

6. Wet cleaning या dry cleaning वाला पसन्द करेंगे। 7. क्या इस पर आसानी से आयरन हो सकता है ?

8. क्या इसका फैशन व स्टाइल आजकल चल रहा है ?

9. इसकी वयन रचना (texture and construction) टिकाऊ है या नहीं?

10. यह पहनने वाले व्यक्तित्व पर खिलेगा या नहीं ? 11. इस वस्त्र की कटाई सिलाई अच्छी है या नहीं ?
इस प्रकार से उपलिखित बातें ध्यान करके किसी भी परिधान का चुनाव करने में आसानी होगी। अब जब उचित परिधान का चुनाव कर लिया तो गृहणी को घर की अन्य वस्तुओं का भी चुनाव करना आना चाहिए।

Back to top button