Answer for फीते क्या होते है और ये किससे बनते है ?

ये फीते रेशमी, सूती, ऊनी, नाइलॉन आदि सभी रेशों से बनाए जाते हैं। प्राचीन काल से लेकर आज तक सुनहरी, सफेद, चमकीले फीते भी बनते हैं और उनका वस्त्रों पर तथा साड़ियों तक पर प्रयोग होता है। आजकल तो रेशम के काम के साथ भी सफेद या सुनहरा तार मिला कर फीता बनाए जाते हैं। विपरीत रंग की कढ़ाई वाले फीतों का भी प्रयोग काफी मात्रा में करते हैं, जैसे – काली साडी या दपट्टे पर सिल्वर रंग के फीते लगाना या सन्तरी रंग के सूट पर हरे रंग का फीतों का आजकल बहुत फैशन प्रचलित है।

Back to top button