Answer for फेशियल कराते समय क्या -क्या दिक्कत हो सकती है

फेशियल कराते समय क्या -क्या दिक्कत हो सकती है
ग्राहक को शरीर की गंदगी, बदबू, सांस की बदबू और सिगरेट की बदबू से बचाएं।
ग्राहक की Skin पर नाखून के निशान पड़ने से बचायें। Facial Cream को आंखों में जाने से बचायें।
ज़्यादा Rough Massage न करें। ज़्यादा गर्म Towel का प्रयोग न करें।
ग्राहक के चेहरे पर सांस न छोड़ें।
Sterilize की गई वस्तुओं का प्रयोग करें।
ग्राहक के चेहरे की बीमारियों में रुचि दिखाएं।
काम करते समय सामान उठाने के लिए इधर-उधर न जायें।
कान के आस-पास Cream ठीक ढंग से लगायें।
Rough व फटे हुए हाथों का प्रयोग Facial के लिए न करें।
ग्राहक का आराम भंग न करें।
फेशियल के लिए कुछ जरूरी चीजें
Facial Bed or Chair
Head Band
Cold Cream
Black Head Remover
Cleansing Milk
Rose Water
Towel
Cotton
Steamer
Face Pack

SPECIAL FACIALक्या होता है
Introduction-Facial का अर्थ Massage से है। Special Facial, Skin के अनुसार अर्थात् Dry of Oily Skin के अनुसार किया जाता है। Oily Skin के Face Pack अलग-अलग होते हैं।

Facial for Dry Skin क्या होता है
ग्राहक को Facial के लिए तैयार करें।
Cleansing milk लगायें जो Dry Skin के लिए है।
चेहरे पर बिजली से 5 मिनट तक Steam दें।
आंखों के आस-पास Mustard Cream लगाएं।
आंखों को Cotton के टुकड़े से ढक दें जो With Hazer या Basic Powder के घोल में भीगा हो।
चेहरे को Infra red rays से चार-पांच मिनट से Steam दें।
चेहरे की Massage 4-5 मिनट करें।
Cream को Tissue Paper या गर्म Towel से साफ़ करें।
Skin Lotion का प्रयोग Dry Skin पर करें।

Back to top button