Answer for फैदर फाइल क्या होती है

फैदर रेती
Feather File ये रेती चार कोरों वाली होती हैं, जिनकी अनुप्रस्थ काट एक समचतुर्भुज (Rhombus) बनाती है। समचतुर्भुज के चारों कोण विषम कोण होते हैं। ये रेती मीडियम लम्बाई में ही पाई जाती हैं। इनके द्वारा विभिन्न प्रकार के विषम कोण तैयार किए जा सकते हैं, क्योंकि इसकी चारों सतहों पर दाँते कटे होते हैं। इसको पूनिंग-साँ रेती (Prunning Saw File) भी कहते हैं।

Back to top button