Answer for फैशन डिज़ाइनिंग में क्या सेवाएं होती है

फैशन डिज़ाइन को प्रचार प्रसार माध्यम द्वारा ही अधिक से अधिक जन धन वालों में फैलाने के लिए, जनसाधारण को परिचित कराने के लिए बहुत से साधन हैं जिसमें तीन प्रमुख हैं
1. विज्ञापन (Advertising)-पत्रिकाएं (Magazines), समाचार पत्र (News Paper), रेडिया और टी.वी. (Radio & Television)
2. प्रचार (Publicity)-उत्पाद का निर्माता का, या व्यक्ति का स्वैच्छिक उल्लेख (Free & voluntary mention of Product, Firm, or Person)।
3. जन सम्पर्क (Public Relations)-मुफ्त स्वैच्छिक प्रचार, परंतु दीर्घकालीन लक्ष्यों हेतु (Free & voluntary mention, but designed to enhance long term goal)

1. विज्ञापन (Advertising)-यह एक प्रचार तकनीक (pro motional technique) है जिसमें अखबार, पत्रिकाएं, टेलीविजन, रेडियो, होर्डिंग्स, Banners आदि प्रमुख हैं। अपने उत्पाद के लिए कम्पनी में पहले से लक्ष्य निर्धारित किया जाता है कि किस प्रकार और किस-किस के माध्यम से प्रचार कहां-कहां कराना है। उसी लक्ष्य (Target) के अनुसार कार्य किया जाता है। लक्ष्य तय होने पर इडवरटाइजिंग कैम्पेन बनाई जाती है। अर्थात उसको किस माध्यम के द्वारा खरीददारों को पेश किया जाए और यह सब बातें अपने बजट पर निर्भर करती हैं।
2. प्रचार (Publicity)-जन साधारण को अपनी उत्पाद (Product) से परिचित कराने के लिए कुछ तकनीकें अपनाते हैं जैसे-पोस्टर, निजी सम्पर्क (Personal contact) परचे छपवाकर बंटवान अपने बूटीक या Industry हेतु, प्रैस कॉन्फ्रेंस करना रेडियो, टेलीविजन पर देना, विचार विनिमय करना, Product की फोटो लगवाना कार्यक्रमों को प्रायोजित (Sponsor) करना तथा Barter Deal करना अर्थात किसी प्रसिद्ध Product के साथ अपना Product अटैच करना या फ्री करना।
3. जन सम्पर्क (Public Relations)- यह काम Door to Door के द्वारा हो पाता है। कुछ लड़कों को सामान देकर घर-घर बिकवाना या उनसे Road show में दिखवाना, अपने उत्पाद के गुणगान कराना, परिचितों को उत्पाद खरीदने को उत्साहित करना तथा उत्पाद का, परिधानों का आकर्षण पैदा करना और घर-घर जाकर सस्ते दामों में बिकवाना-ये सब पब्लिक के साथ सम्बन्धों को जोड़कर ही होता है।

Back to top button