Answer for फोर्ज वैल्डिंग Forge Welding क्या होती है

फोर्ज वैल्डिंग
Forge Welding In Hindi फोर्ज वैल्डिंग धातुओं को जोड़ने की सबसे पुरानी विधि है। इस प्रक्रिया में धातु के कार्यखण्डों को भट्टी (Furnace) में गर्म किया जाता है। धातु के जिस भाग को जोड़ना होता है, उसे गर्म करके प्लास्टिक अवस्था तक लाया जाता है, उसके बाद दोनों भागों को आपस में जोड़कर हथौड़े या उच्च दाब के द्वारा एक स्थायी जोड़ बनाया जाता है। फोर्ज वैल्डिंग द्वारा V.जोड़, T-जोड़, किनारा जोड़, लैप जोड़, बट जोड़ आदि बनाए जाते हैं।

Back to top button