Answer for फ्यूज इकाई किसे कहते है ?

वह रक्षण युक्ति (Protection device) जोकि उच्च विद्युत धारा के विरुद्ध केबिलों तथा उपकरणों के रक्षण/ बचाव के लिए विद्युतिक परिपथ के श्रेणीक्रम (series) में संयोजित की जाती है, फ्यूज इकाई कहलाती है। फ्यूज से सम्बन्धित तथ्यों का वर्णन निम्नवत् है

फ्यूज आधार Fuse Base
फ्यूज आधार विद्युतरोधी पदार्थ (insulating material) पोर्सिलेन (porcilane) से निर्मित होता है। यह फ्यूज इकाई का एक स्थिर भाग है जिसमें विद्युत परिपथ के इनपुट तथा आउटपुट सम्पर्क/टर्मिनल्स लगे होते हैं। यह फ्यूज वाहक (fuse carrier) को आधार प्रदान करता है।

फ्यूज वाहक Fuse Carrier
फ्यूज वाहक, फ्यूज इकाई का वह भाग है जो कि फ्यूज अवयव (fuse element) को आधार प्रदान करता है। यह विद्युतरोधी पदार्थ पोर्सिलेन से निर्मित होता है, जिसमें दो सम्पर्कों ( terminals) के मध्य एक फ्यूज अवयव (fuse element) संयोजित रहता है।

फ्यूज धारा निर्धारण Fuse Current Rating
यह फ्यूज अवयव तार की उच्चतम कार्यकारी धारा है जिस पर फ्यूज तार सफलतापूर्वक सतत् निरन्तर कार्य करता है। फ्यूज तार का डिजाइन इस उच्चतम धारा (maximum current) पर निरन्तर कार्य करने के लिए किया जाता है।

फ्यूज प्रगलन धारा Fuse Current
वह न्यूनतम धारा, जिस पर फ्यूज अवयव (fuse element) पिघल कर अलग हो जाता है। फ्यूज अवयव की प्रगलन धारा को न्यूनतम प्रगलन धारा (minimum fusing current) भी कहते हैं। निर्धारित धारा की अपेक्षा फ्यूज की प्रगलन धारा लगभग डेढ़ गुना होती है।

Back to top button