Answer for फ्यूज किसे कहते है ?

फ्यूज का उपयोग मुख्यत: सर्किट की सुरक्षा के लिये किया जाता है। ‘फ्यूज’ मिश्र धातुओं से बना एक पतला तार होता है, जो एक निश्चित करन्ट को ही अपने अन्दर से प्रवाहित होने देता है। लेकिन यदि करन्ट का मान पूर्व निर्धारित निश्चित सीमा से अधिक बढ़ जाता है, तो यह फ्यूज गर्म होकर पिघल जाता है और इस तरह सर्किट ब्रेक हो जाती है। सर्किट में करन्ट के होने वाली खपत के आधार पर ही फ्यूज का मान निर्धारित किया जाता है। घरों में सामान्यत: 3 एम्पीयर से 15 एम्पीयर तक वाले फ्यूज का उपयोग किया जाता है।
फ्यूज वायर सामान्यत: टिन, सीसा, जस्ता, एन्टीमनी तथा एल्युमिनियम के द्वारा बनाये जाते हैं। घरों में फ्यूज लगाने के लिये सामान्य फ्लेक्जिबल वायर के 1 या 2 तारों का भी उपयोग किया जा सकता है।
यदि फ्यूज के स्थान पर जरूरत से ज्यादा मोटा तार लगा दिया जाये तो फ्यूज का महत्व ही समाप्त हो जायेगा।।
क्योंकि ऐसे सर्किट में लोड बढ़ जाने या शॉर्ट सर्किट हो जाने पर पूरी वायरिंग के जल जाने की पूरी संभावना रहती है। अत: फ्यूज के लिये पतले तार का ही उपयोग किया जाना चाहिये। यह फ्यूज, फ्यूज बेस में ही लगाया जाता है, जो चीनी मिट्टी के बने होते हैं।

Back to top button