Answer for फ्लोवर्ड वैक्सिंग के तरीके

फ्लोवर्ड वैक्सिंग के तरीके
साधारण वैक्सिंग के लिए पाऊडर का उपयोग होता है जबकि इसमें वैक्सिंग से पहले क्लीजिंग मिल्क लगाया जाता है। 2 – 2- इंच के भाग में ही वैक्सिंग करने के लिए वैक्स लगाकर डिस्पोजल वैक्स स्ट्रिप से खींचो। आम तौर पर वैक्सिंग को पानी से साफ़ किया जाता है, परन्तु इस तरह की वैक्सिंग में वैक्स को क्लीन करने के लिए खास तेल का उपयोग किया जाता है। इस वैक्स से चमड़ी खुश्क नहीं होती। (देखें नीचे चित्र में) अतिरिक्त बाल remove करने के लिए कई method हैं, परन्तु सबसे best waxing है। इसके करने से दोबारा करने के लिए ज्यादा time निकल जाता है। इसको repeat करने के लिए 4 से 6 सप्ताह का समय चाहिए। वैसे इसका समय हरेक आदमी की बालों की growth पर निर्भर है। बाल remove करने के बाद skin touch करने से बहुत soft होती है और काफी देर तक soft रहती है। इतनी softness अन्य कोई cosmetic प्रयोग करने से नहीं होती और न ही threading से या किसी hair remover से होती है।

wax दो प्रकार की होती है :
1. Cold wax
2. Hot wax

Back to top button