Answer for बंद सर्किट (CLOSE CIRCUIT) क्या होता है ?

किसी विद्युत सर्किट के ऑन-ऑफ स्विच के ऑन बंद सर्किट स्थिति में रहने पर जब लोड से होकर करन्ट प्रवाहित हो रहा CLOSED CIRCUIT हो अर्थात् लोड़ कार्य कर रहा हो, तो ऐसी सर्किट बंद सर्किट कहलाती है। इस सर्किट में बहने वाले करन्ट का मान सर्किट में लगे लोड की करन्ट केपेसीटी पर निर्भर करता है।

उदाहरण : लैम्प का जलना, प्रेस का गर्म होना आदि। एक बंद सर्किट को आप साथ दिये जा रहे चित्र के द्वारा समझ सकते हैं

BULB खुला सर्किट (OPEN CIRCUIT)
ओपन सर्किट यदि किसी विद्युत सर्किट में ऑन/ऑफ स्विच । ऑफ स्थिति में हो या सर्किट में लगा फ्यूज जल गया हो या सप्लाई का कोई तार टूट गया हो, लोड स्वयं ओपन हो गया ON/OFF हो तो उस सर्किट में से होकर किसी भी प्रकार के करन्ट का | प्रवाह नहीं होगा, ऐसी सर्किट को ओपन या खुली सर्किट कहा जाता है। खुली सर्किट में लोड कार्य नहीं करती है। खुली सर्किट को आप दिये गये चित्र से समझ सकते हैं।

Back to top button