Answer for बच्चों के बॉडिस ब्लॉक तथा स्लीव ब्लॉक का होता है

ब्लॉक पैटर्न क्या होता है? प्रायः कक्षा में छात्र यह प्रश्न करते हैं। किन्तु देखने में तो सभी मानव शरीर एक से ही प्रतीत होते हैं। सिर्फ शरीरों की बनावट, उसकी रूपरेखा व आकार में उम्र के अनुसार अन्तर होते चलते हैं। लेकिन जो ब्लॉक पैटर्न बने बनाए आते हैं। वे अच्छी फिटिंग के तथा सही नाप वाले होते हैं। केवल उनमें लम्बाई को बढ़ाना या घटाना होता है, जितनी हमें चाहिए होती है। इसके अतिरिक्त Front, Back तथा Sleeves को छोटा बड़ा करके उस पर मन पसन्द का डिज़ाइन भी बनाया जा सकता है। वह डिज़ाइन अगर अच्छा न लगे तो और भी बना कर देखा जा सकता है। उठने बैठने की आसानी रहे इसके लिए ब्लॉक्स में प्रायः ढील (Ease) भी रखा जाता है ताकि चलने फिरने में भी आसानी रहे। यदि आप एक ब्लॉक पैटर्न खरीदते हैं जो कि एक कार्य करने वाले अर्थात् पेशेवर व्यक्ति के हाथ का बनाया हुआ है, तो वह नाप के अनुसार एक दम ठीक आएगा। उसमें संतुलन भी होगा। उस ब्लॉक पैटर्न में डिज़ाइन परिवर्तन (Modify) करने के लिए, seams के लिए मार्जिन रखना, डिज़ाइन को सजाना आदि काम आसानी से किए जा सकते हैं। डिज़ाइन बनाने में ये ब्लॉक बहुत सहायता करते हैं। इनकी वजह से काम को शुरू से नहीं करना पड़ता है। जो भी ग्राहक (Customer) के नाप व शरीर के अनुसार तथा किसी भी मौसम के अनुसार डिज़ाइन बनाना चाहते हैं वे इन ब्लॉक पर आसानी से बनाया जा सकता है। डिज़ाइन जिस देश के भी होते हैं उनके काम में वहां की झलक आती ही है। अतः दूसरे देश के हिसाब से आप उन ब्लॉक को आसानी से अपनी आवश्यकतानुसार समायोजित कर सकते हैं। ब्लॉक कोई भी बनाना हो उसी के लिए पहले ठीक प्रकार ड्राफ्ट बनाएं। फिर उसके सभी पार्ट्स को ठीक प्रकार लाइनों पर काटें। अगर उसमें seam allowance रखा है तो उस ड्राफ्ट पर ही उल्लेख करें। फिर उसके नीचे उसके पूरे नाप लिखें ताकि जो भी बनाने वाला हो वह नाप के अनुसार लेकर बना सके। सभी पार्टी काट कर उस पर सुविधा अनुसार नम्बर भी डाल सकते हैं ताकि कोई भी भाग भूलकर इधर-उधर न हो जाए।

Back to top button