Answer for बड़ा इनसाइड माइक्रोमीटर Large Inside Micrometer जै क्या होता है ?

सा कि नाम से ही विदित है, इनसाइड माइक्रोमीटर का प्रयोग जॉब की आन्तरिक माप लेने के लिए किया जाता है। इसके द्वारा 2″ या 50 मिमी से छोटी माप नहीं ली जा सकती। इसके स्लीव पर 1/2″ या 10 मिमी के भाग में निशान होते हैं। अधिक लम्बे साइज की माप लेने के लिए इसके साथ में एक्सटैन्शन रॉड लगाई जा सकती है। एक्सटैन्शन रॉड के ‘A’, ‘B’, ‘C’ के नाम से तीन सैट आते हैं। यह आउटसाइड माइक्रोमीटर के समान ही होता है। इसमें ‘U’ फ्रेम तथा रैचेट (ratchet) नहीं होता। स्लीव के ऊपर थिम्बल होता है। इसकी अल्पतम माप (least count) भी माइक्रोमीटर के । समान ही होती है। थिम्बल के ऊपर रैचेट के स्थान पर स्थिर एनविल (fixedanvil) होता है तथा स्पिण्डल के दूसरे सिरे के स्थान पर बॉडी रहती है जिस पर आवश्यकतानुसार एक्सटैन्शन बार लगाकर क्लैम्प किया जा सकता है। 2 से (21) तक की माप सीधे-सीधे माइक्रोमीटर द्वारा ली जा सकती है। (21) से ऊपर 3 तक माप लेने के लिए आधा इंच का स्पेसिंग कॉलर लगा लिया जाता है, इससे अधिक माप लेने के लिए एक्सटैन्शन बार को फिट कर लिया जाता है। ‘A’ सैट में छ: एक्सटैन्शन बार तथा का एक स्पेसिंग कॉलर होता है तथा इससे 2″ से 8 तक की माप ली जा सकती है। ‘B’ सैट में 10 एक्सटैन्शन बार तथा का स्पेसिंग कॉलर होता है। इसके द्वारा 2″ से 12 तक की माप ली जा सकती है। ‘C’ सैट में 9 एक्सटैन्शन बार तथा 1″ तथा 2″ लम्बाई के दो एक्सटैन्शन कॉलर होते हैं। इसके माइक्रोमीटर के थिम्बल की चाल 1″ होती है। इसके द्वारा 2″ से 32″ तक की माप ली जा सकती है। मीटरी इनसाइड माइक्रोमीटर के द्वारा 50 से 60 मिमी की माप बिना किसी एक्सटैन्शन के ली जा सकती है। ‘A’ सैट में 6 एक्सटैन्शन रॉड तथा एक 12 मिमी का स्पेसिंग कॉलर होता है। इसके द्वारा 50 मिमी से 200 मिमी तक की माप ली जा सकती है। ‘B’ सैट में 10 एक्सटैन्शन रॉड तथा एक कॉलर होता है। इसके द्वारा 50 मिमी से 300 मिमी तक की माप ले सकते हैं। ‘C’ सैट में 4 एक्सटैन्शन रॉड तथा दो स्पेसिंग कॉलर 25 मिमी तथा 50 मिमी के होते हैं। इसका थिम्बल भी 25 मिमी तक चलता है। इसके द्वारा 50 मिमी से 800 मिमी तक की माप ली जा सकती है। माइक्रोमीटर के साथ में एक हैण्डिल भी होता है जिसके एक सिरे पर चूड़ियाँ होती हैं। चूड़ियों की सहायता से माइक्रोमीटर को हैण्डिल में लगाकर जॉब की गहराई में माप ली जा सकती है।

Back to top button