Answer for बढ़ई के औजारों के नाम

कारपेन्टर की कार्यकुशलता कार्यशाला (Workshop) में उसके द्वारा। औजारों के उपयोग पर निर्भर करती है। अच्छी किस्म के औजार काम को हमेशा आसान बना देते हैं। कारपेन्टर के हस्त औजारों का वर्गीकरण निम्नलिखित प्रकार से किया गया है.
1. मापन औजार

रूल और स्केल
कैलिपर्स
गुनियां
2. मार्किंग औजार

केन्द्र पंच
प्रिक पंच
डॉट पंच
खोखला पंच
पिन पंच
बेल सेन्टर पंच
वेड पंच
ठोस पंच
क्षर एवं संख्या पंच
3. कर्तन औजार

सामान्य आरियां
बैक आरियां
गोलाई में काटने की आरियां
छैनी
रन्दा

4. समतलन औजार (Planing Tools)
5. जांचने वाले औजार (Testing Tools)
6. चोट मारने वाले औजार (Striking Tools)

हथोडा
7. प्रवेधन औजार (Boring Tools)

सुआ
गिमलेट
बरमा

8. ग्राइन्डिंग औजार (Grinding Tools)
9. खुरचने व सफाई करने वाले औजार (Scraping And Finishing Tools)
10. धारक औजार (Holding Tools)
1. ड्रिलिंग औजार (Drilling Tools)
12. ड्राइविंग औजार (Driving Tools)

Back to top button