Answer for बालो के कितने प्रकार होते है

बालो के कितने प्रकार होते है
1. Dry Hair-बालों का खुश्क होना oil glands का ठीक ढंग से काम न करने पर निर्भर है। Back combing, Spray आदि से बाल खुश्क हो जाते हैं। ऐसे बालों को soft बनाने की ज़रूरत होती है। Egg shampoo या cream shampoo ऐसे बालों के लिए ठीक रहता है। Dry बालों को हफ्ते में एक बार शैंपू । करना चाहिए।

2.Oily Hair-Oily Hair बहुत जल्दी गन्दे दिखाई देते हैं। बाल ज़्यादा चिपचिपे रहते हैं। Oily बालों को . अधिकतर धूल-मिट्टी से बचाने के लिए हफ्ते में एक दो बार शैंपू करें। Oily बालों के लिए Lemon shampoo अधिक अच्छा है। इससे बाल साफ हो जाते हैं, परंतु ज्यादा बाल धोने से नुकसान हो सकता है। ऐसे बालों को Lemon juice से ही धोया जा सकता है।

3. Normal Hair-ऐसे बालों को हफ्ते में एक बार ही धोया जाना चाहिए। ऐसे बालों के लिए Almond shampoo का प्रयोग करें। इससे बालों में Normal oil और textual ठीक रहता है।

4. Dyed and Bleach Hair-ये बाल जल्दी उलझ जाते हैं। इन पर हल्का-सा shampoo करें। इन पर हल्के-हल्के हाथों से shampoo करें। cream या egg shampoo इनके लिए ठीक रहता है। बालों को धीरे-धीरे हल्के हाथों से shampoo लगायें ताकि बालों में उलझनें न पड़ें। धोने के बाद ठीक प्रकार से बालों को साफ़ towel से dry करें और सही ढंग से comb करें।

Back to top button