Answer for बाल सीधे करने का तरीका

बाल सीधे करने का तरीका
सिल्की और सीधे बाल करने में कई ढंगों का प्रयोग किया जाता है। Permanent Straightening की कई विधियां हैं :
1. Kertain Treatment
2. Japanese Straightening
3. Chemically Straightened Hair
1. Kertain Treatment-इसमें Kertain की परत को बालों में लगाया जाता है और बाल सिल्की एवं सीधे किये जाते हैं। यह विधि बालों को काफी समय तक सीधे और चमकदार बनाए रखती है तथा सुरक्षित है। यह विधि Kertain के जमाव को घटाती है और बालों को सीधा रखती है। यह विधि बालों को सुरक्षित और बचाकर रखती है। अधिकतर लोग इसको स्थाई तौर पर की गई विधि कहते हैं, परन्तु यह छह महीने से ज्यादा की विधि नहीं है।
2. Japanese Straightening-यह विधि 15 से 20 मिनट तक Bond किये गये बालों पर की जाती है। इसमें बालों को ज़्यादा Heat देकर सीधा किया जाता है। फिर बालों को Bond करके बांधा जाता है और बालों को बचाया जाता है। इस विधि से कई बार 100% परिणाम नहीं निकलता। बालों को सही आकार देने के लिए यह काम किया जाता है। एक बात याद रखनी ज़रूरी है कि इस विधि का प्रयोग उन बालों पर नहीं करना चाहिए जिन पर पहले Chemical treatment का प्रयोग किया हो।
3. Chemical Straightening-इस विधि का प्रयोग दूसरे Bonds को खत्म करके प्रोटीन भरे बाल बनाना है। जब काफी मात्रा में Bond को खत्म किया जाता है तो curly बालों को सीधा किया जाता है। इस विधि में व्यवसायिक को सावधान और अनुभवी होना चाहिए। स्थाई Straightening काफी महंगी विधि है। कई कम्पनियों ने इसकी kit तैयार करके बनाई है ताकि इसका उपयोग घर में रहने वाली स्त्रियां भी आसानी से कर सकें। ये kit ज़्यादा बुरे नतीजे नहीं देतीं, परन्तु फिर भी छोटी-सी ग़लती से बड़ी हानि भी हो सकती है। Saloon में आप अनुभवी Stylist से काम करवाओ, जबकि आप खुद को सही सुविधा नहीं दे सकते।

परमानेंट बालो का दुष्प्रभाव
1. जब बाल बढ़ते हैं तो मिक्स जैसे बाल आते हैं।
2. अत्यधिक रूखापन बालों में हो जाता है।
3. बालों का रंग खराब हो जाता है।
4. बाल गिरते हैं और कुदरती चमक खो देते हैं। …
5. खोपड़ी पर सिकरी, दर्द और अन्य मुश्किलें पैदा हो जाती हैं।

Back to top button