Answer for बाह्य दहन इंजन क्या होता है

बाह्य दहन इंजन
External Combustion Engine In Hindi : ये वे ऊष्मा इंजन हैं, जिनमें ईंधन दहन के लिए बाह्य स्रोत (External Source) का सहारा लिया जाता है। इस प्रकार के इंजनों में ईंधन दहन के फलस्वरूप उत्पन्न गैसें इंजन यन्त्रावली (Engine Mechanism) से अन्तः क्रिया करके गति एवं उपयोगी कार्य करती हैं, चूँकि इसमें दहन का कार्य अलग से होता है, इसलिए ये इंजन सामान्यतया अन्तः दहन इंजन की तुलना में अधिक बड़े होते हैं; उदाहरण- स्टीम इंजन आदि.

Back to top button