Answer for बिटमैप में न्वाइज़ कों कैसे जोड़ा जाता है

⇨ न्वाइज़ ऐड करने के लिए सबसे पहले पिक टूल में आप बिटमैप को स्लेक्ट करें। फिर बिटमैप मीनू को खोलकर उसमें दिए हुए न्वाइज़ नामक फिल्टर पर माउस प्वाइंटर को ले जाएं। स्क्रीन पर आपको न्वाइज़ ऐड करने के फिल्टरों की सूची दिखाई देगी।
⇨ आप जिस फिल्टर को इस्तेमाल करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर दें। क्लिक करने का विकल्प मीनू आपके सामने आएगा।
⇨ यहां से आप सबसे पहले न्वाइज़ टाइप का चयन करें। फिर उसकी लेवल और डेंस्टी को स्लाइडर बार के द्वारा खिसका कर सेट करें। इसके पश्चातकलर मोड सेट करने के पश्चात प्रिव्यू बटन पर क्लिक करें। आपको साथ-साथ प्रिव्यू दिखाई देगा।
⇨ यदि यह प्रिव्यू ठीक है तो ओके बटन पर क्लिक कर दें। आप देखेंगे कि न्वाइज़ बिटमैप में जुड़ गई है।

Back to top button