Answer for बीडिंग किसे कहते है ?

आर्क वेल्डिंग में किसी कार्यखण्ड पर आर्क बनाकर एक धातु की परत बिछा देने को बीडिंग बनाना कहते हैं। आर्क बनने पर जो ऊष्मा उत्पन्न होती है उससे इलेक्ट्रोड और कार्यखण्ड दोनों की धातुएँ पिघलती हैं और ये पिघली हुई धातुएँ एक-दूसरे में मिक्स हो जाती हैं तथा ठण्डी होकर एक परत बनाती हैं। यह परत ही वेल्डिंग बीड कहलाती है तथा बीड बनाने को ही बीडिंग कहा जाता है। एक अच्छी बीड के निम्न गुण होते हैं
1. बीड पूरी लम्बाई में हमेशा समान रहनी चाहिए।
2. यह पोरोसिटीरहित होनी चाहिए।
3. यह अण्डरकट, ओवरलैप, स्लैग इन्क्लूजन आदि दोषों से रहित रहनी चाहिए।
4. साइडों के साथ में फ्यूजन ठीक होना चाहिए।
5. वेल्डिंग पेनीट्रेशन अच्छी प्रकार का व समान रहना चाहिए।
6. बीड ठीक वांछित स्थान पर ही बननी चाहिए। इधर-उधर होने पर जोड़ की मजबूती कम रह जाती है।
7. बेस धातु और वेल्ड धातु आपस में अच्छी प्रकार से मिश्रित हो जानी चाहिए।

Back to top button