Answer for बैटन पट्टी में अलग – अलग ज्वाईन्ट में कैसे लगाते है ?

उपयोग : बैटन पट्टी की लंबाई बढ़ाने के लिये यह ज्वाईन्ट बनाया जाता है।
1 बैटन पट्टी के दो टुकड़े लें।
2 दोनों टुकड़े के एक एक किनारे से 20MM की दुरी पर पेन्सिल से सीधी लाईन खींचें।
3 अब बैटन पट्टी की मोटाई के आधे में निशान लगायें। यदि बैटन पट्टी को मोटाई 12MM है तो 6MM पर निशान लगाये
4 अब इस 6MM निशान पर से बैटनकी मोटाई के तरफ से पट्टी की 20MM तक को काट लें। इसी प्रकार दुसरे पट्टी केसाथ भी करें।
5 अब फारमल चीजलऔर हथौड़ी की सहायता से कटे हुये भाग को चित्रानुसारअलग कर दे .
6 फाईल की सहायतासे कटे हुये भाग कोसमतल कर लें।
7 अंत में दोनों टुकड़ोंको चित्रानुसार एक दुसरे के उपर रखकर उन्हें वुडन स्कु से कस देवें।

Back to top button