Answer for बैट्री की कितनी क्षमता होती है

बैट्री की कैपेसिटी एम्पियर-घंटों, An में व्यक्त की जाती है। सामान्यतः 72 Ah, 108 Ah तथा 144 Ah की बैट्री प्रयोग की जाती है। इससे अधिक और कम Ah की बैट्री भी होती हैं। बैट्री की कैपेसिटी उसकी प्लेटों की संख्या और आकार पर निर्भर करती है जो प्रायः 11,13, 17, 23 या 25 प्रति सैल रखी जाती है। यदि किसी बैट्री की कैपेसिटी 144 Ah है तो इसका यह अर्थ है कि. वह बैट्री 144 एम्पियर की करंट एक घंटे तक अथवा एक एम्पियर की करंट 144 घंटे तक प्रदान कर सकती है। परन्तु व्यवहार में सामान्य बैट्री 20-25 एम्पियर से अधिक करंट नहीं दे सकती। इससे अधिक करंट पर बैट्री में बकलिंग दोष पैदा हो जाता है और बैट्री बेकार हो जाती है।

Back to top button