Answer for बैल्ट्स क्या होता है

बैल्टों का प्रयोग प्रायः उस स्थान पर किया जाता है जहाँ पर परिधान को हमें टाइट (Tight) करना होता है। इन बैल्टों का प्रयोग जरकिन के नीचे किनारे को कमर पर टाइट बांधने के लिए करते हैं। निक्कर, जीन, पैंटों को कमर पर टाइट करने के लिए किया जाता है। छोटे बच्चों की निक्कर. पेंटों में पीछे इलास्टिक डाल कर कमर का आधा (कमर /2) तैयार करते हैं तथा आगे के भाग में सादा बैल्ट लगाते हैं। यदि आगे के भाग में एक ही बैल्ट लगाते हैं तो उल्टे हाथ के एक किनारे पर ओपनिंग देते हैं अन्यथा बीच में भी ओपनिंग देते हैं। खासतौर पर बैल्ट सीधी तो लगती ही है लेकिन स्कर्ट आदि कपड़ों में उल्टी तरफ से सीधी बैल्ट सिल कर सीधी तरफ नुकीली पाइंटिड वाली अथवा गोल शेप में भी लगती है। इन बैल्टों को सजाने के लिए सुन्दर लेस का या सजावटी टांकों का भी प्रयोग करते हैं। बैल्टों के चित्र को देखने से बैल्ट का सही रूप दृष्टिगोचर होता है। कमर पर बैल्ट को टाइट करने के लिए एक बहुत पुराना तरीका भी है। 21″/2-21″/2 के दो लूप्स बना कर कमर के साइड में बैल्ट के ऊपर ही लगा देते हैं और उनमें स्टील के बक्कल का प्रयोग करते हैं। बक्कल में एक नीडलनुमा कीली होती है जिसे दूसरे बक्कल में खींचकर टाइट करने का एक तरीका है। वैल्क्रो द्वारा भी कमर टाइट की जा सकती है।

Back to top button