Answer for बॉक्स स्पैनर किसे कहते है और ये किस काम आता है ?

यह पतले तथा मोटे पाइपों के बनाए जाते हैं। इनके एक या दोनों सिरों पर छ: पहल अलग-अलग बनी होती हैं जिनमें छ: पहल नट-बोल्ट सरलता से पूरी पकड़ के साथ फँस जाते हैं। इनमें एक या दोनों ओर आर-पार सुराख बने होते हैं जिनमें टॉमी बार डालकर हैण्डिल का कार्य लिया जाता है। इसका प्रयोग गहरे स्थानों पर किया जाता है।

एडजस्टेबल स्पैनर Adjustable Spanner
यह एक विशेष प्रकार का स्पैनर है। इसे स्क्रू रिंच भी कहते हैं। इसके जबड़ों को कम या अधिक फैलाकर विभिन्न मापों के नट-बोल्ट खोले या कसे जाते हैं। इनका प्रयोग ऐसे नट-बोल्टों के लिए किया जाता है जिनमें किसी अन्य प्रकार का स्पैनर सही माप में न आ रहा हो।

हुक स्पैनर Hook Spanner
इस स्पैनर के सिरे पर ‘C’ जैसा आकार होता है जिसके सिरे पर पिन बनी होती है। इसके द्वारा राउण्ड नट आदि को खोला या कसा जाता है।

कॉम्बीनेशन स्पैनर Combination Spanner
इस स्पैनर का एक सिरा खुले मुँह वाला तथा दूसरा सिरा बन्द मुँह वाला होता है। दोनों का साइज एक ही होता है। अत: इसे मात्र एक ही साइज के नट या बोल्ट के लिए प्रयोग किया जा सकता है।

Back to top button