Answer for बॉयोस की का कार्य – प्रणाली होती है

कम्प्यूटर के किसी भी मदरबोर्ड की बॉयोस मूल रूप से निम्न चार कार्य करती है

1. यह सिस्टम का POST अर्थात पॉवर ऑन सेल्फ टेस्ट करती है। जिसमें प्रोसेसर, मेमोरी, चिपसेट, वीडियो एडेप्टर, डिस्क कंट्रोलर. डिस्क ड्राइव्स और की-बोर्ड इत्यादि की जांच की जाती है।

2. यह सिस्टम के सेटअप को स्टोर करते रखती है। सिस्टम का सेटअप एक मीनू ड्रिवन प्रोग्राम होता है। इसमें सम्पूर्ण सिस्टम कॉन्फीगुरेशन निहित होती है। इस प्रोग्राम को POST के दौरान किसी विशेष की को दबाकर सामने लाया जा सकता है। इस सेटअप का प्रयोग करके आप सिस्टम की डेट और टाइम को सेट करने के साथ डिस्क ड्राइवों की सेटिंग, बूटिंग क्रम, पासवर्ड सेटिंग और पॉवर मैनेजमेंट सेटिंग कर सकते हैं।

3.बॉयोस की तीसरा अहम अंग है बूट स्ट्रैप लोडर, यह एक तरह का रूटीन होता है जो सिस्टम के साथ जोड़ी गयी डिस्क ड्राइवों के प्रथम भौतिक सेक्टर को मास्टर बूट रिकार्ड MBR के लिये रीड करता है। जब इसे MBR कोड मिल जाता है तो यह उसे क्रियान्वित करता है और बूट प्रोसेस को आगे बढ़ाता है। इस प्रोसेस में बूटेबल वॉल्यूम के फिजिकल सेक्टर (VBR Volume Boot Record) को रीड करके ऑपरेटिंग सिस्टम को लोड किया जाता है।

4.बॉयोस का चौथा भाग है बेसिक इनपुट-आउटपुट सिस्टम, इसके अंतर्गत सभी ड्राइवर एक्टीवेट होकर सिस्टम से जुड़ी डिवाइसों को सक्रिय करने का काम करते हैं। वर्तमान समय के कम्प्यूटरों में प्रयोग की जाने वाली बॉयोस के लिये निम्न प्रकार की रोम चिप प्रयोग की जाती हैं

1. ROM -रीड ओनली मेमोरी।
2. PROM -प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी।
3. EPROM -इरेजेबल प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी।
4. EEPROM -इलेक्ट्रिकली इरेजेबल प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी।

आजकल इलेक्ट्रिकली इरेजेबल प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी को बॉयोस के रूप में प्रयोग किया जाता है। कई मदरबोर्डों में बॉयोस को रिसेट करने के लिये जम्पर लगे होते हैं। इंटेल चिपसेट वाले प्रत्येक मदरबोर्ड में यह सुविधा निहित होती है। बॉयोस के रिसेट करने की जरूरत तब होती है जब गलत कॉन्फीगुरेशन सेट होने की वजह से कम्प्यूटर ढंग से काम नहीं करता है और बार-बार हैंग हो जाता है। ऐसी अवस्था में जम्पर सेटिंग के द्वारा इसे रिसेट करके फैक्ट्री सेटिंग पर लाते हैं और दोबारा से सही कॉन्फीगुरेशन सेट करते हैं।
यदि किसी मदरबोर्ड में यह जम्पर नहीं है तो आप इसकी बैटरी को निकाल कर इसे फैक्ट्री द्वारा की गयी डिफॉल्ट सेटिंग पर ला सकते हैं। यदि आपने बॉयोस सेटअप मीनू ने समस्त सेटिंग ठीक से की है तो इससे बाहर निकलने से पहले इस सेटिंग को सेव करें और इसके बाद ही बाहर निकले। F10 फंक्शन की को दबाकर यह काम किया जा सकता है।

Back to top button