Answer for ब्रिज (Bridge) किसे कहते हैं

– ब्रिज का कार्य अलग-अलग तरह के नेटवकों को आपस में जोड़ना है। उदाहरण के लिए, यदि आप ईथरनेट और फास्ट ईथरनेट नेटवर्क को जोड़ना चाहते हैं तो आपको ब्रिज का प्रयोग करना होगा।

→ ब्रिज वास्तव में प्रत्येक नेटवर्क सिगमेंट में ईथरनेट एड्रेस का एक नक्शा बनाते हैं और फिर आवश्यक ट्रॉफिक को ही पास करने की अनुमति देते हैं।

– इसके अंतर्गत जब किसी डेटा पैकेट को ब्रिज के द्वारा रिसीव किया जाता है तो ब्रिज तुरंत ही इस डेटा पैकेट की मंजिल और मूल सिगमेंट का पता लगाता है और यदि यह सेम है तो पैकेट को ड्राप कर देता है। इसे फिल्टर करना भी कहते हैं।

– यदि पैकेट अलग है तो यह उसे सही सिगमेंट को फॉरवर्ड कर देता है। ब्रिज को स्टोर एंड फॉरवर्ड डिवाइस के नाम से भी जाना जाता है।

Back to top button