Answer for ब्रेकिंग प्रणाली अवयव क्या होता है ?

ब्रेकों के मुख्य कार्यों में से एक आवश्यकता के समय न्यूनतम सम्भावित समय में ट्रैक्टर को धीमा करना या रोक देना होता है और दूसरा मोड़ों पर ट्रैक्टर की गति को नियन्त्रित करना एवं पहाड़ों से नीचे उतरते समय ट्रैक्टर को नियन्त्रण में रखना होता है। इस कार्य में कुछ अवयव एवं यन्त्रावलियाँ सहायता करते हैं जिनमें से कुछ महत्त्वपूर्ण निम्न हैं

पार्क ब्रेक Park Brake
पार्क ब्रेक को ही हैण्ड ब्रेक (hand brake) भी कहते हैं। यह वह ब्रेक है, जो ट्रैक्टर को पार्क या खड़ा करते समय ही लगाकर रखा जाता है।

ब्रेक पैडल Brake Pedal
ड्राइव चाहे बाएँ हाथ की हो या फिर दाएँ हाथ की हो, यह सदा चालक के दायाँ पैर दबाने पर ही क्रियाशील होती है। इसके निचले सिरे से बँधी क्रॉस शाफ्ट व उसके आगे की पुश रॉड, आगे की चाल लेते हुए मास्टर सिलेण्डर के पिस्टन को दबाती है व पैर हटाने पर पैडल रिटर्न स्प्रिंग की तड़ से ब्रेक पैडल वापस आता है। ब्रेक पैडल की फ्री प्ले का समायोजन करने के लिए क्रॉस शाफ्ट पर ब्रेक पैडल एडजस्टिग नट की व्यवस्था होती है।

ब्रेक हौज Brake Hose
मास्टर सिलेण्डर से स्टील पाइप लाइन द्वारा व्हील सिलेण्डरों को सीधे जोड़ना असम्भव है, जैसे ट्रैक्टर के दोनों अगले पहिये स्टीयरिंग प्रणाली से जडे होने के कारण पहियों को मोड़ने की दिशा प्रदान करते हैं। व्हील सिलेण्डरों व स्टील पाइप लाइन के मध्य लचकदार, मजबूत, हाइडॉलिक तेल का दबाव एवं तापमान का प्रभाव और झटकों को सहन करने वाली उच्च दाब ब्रेक हौज पाइप का लगाना अनिवार्य है। यह भिन्न-भिन्न लम्बाई में बनी होती है।

ब्रेक ड्रम Brake Drum
यह पतला गोल ड्रम, जिसके बाहरी बन्द भाग के स्टडों पर पहिये के रिम सुराख फिट होते हैं और भीतरी खाली भाग, व्हील ब्रेक शू असेम्बली के लिए ढकने का काम करता है। यह ढलवाँ लोहे, क्रोम, निकल, आयरन और स्टील से बनाए जाते हैं, इसमें कोई दोराय नहीं कि एल्युमीनियम अलॉय और मैग्नीशियम अलॉय के रिब किये ड्रम, कास्ट आयरन के ड्रम से ठण्डे चलते हैं, पर इन पर अधिक भरोसा नहीं किया जा सकता।

Back to top button