Answer for ब्रेड्स तथा लेस क्या होते है

कपड़ा बनाने की यह एक फैंसी विधि है। इस तरीके में तीन या तीन से अधिक धागों को एक-दूसरे से मिलाकर चोटी के समान गूंथ कर वस्त्र बनाए जाते हैं (These are made by twisting many yarns about each other)। लेस विधि से भी सुन्दर व आकर्षक वस्त्र बनाए जाते हैं। प्रायः इसका प्रयोग सजावटी कपड़ों के लिए जैसे sofa backs पर या sofa hands पर अथवा पर्दो के रूप में अर्थात शियर्स के रूप में किया जाता है। इसके अतिरिक्त नाईटी भी पारदर्शक बनती है या फ्रॉकों आदि बच्चों के वस्त्रों पर डिज़ाइन बनाने के लिए भी बहुत तरह के मैट का या लेस का प्रयोग किया जाता है।

Back to top button