Answer for ब्लीचिंग क्या होता है

ब्लीचिंग क्या होता है
Introduction-ब्लीचिंग बालों को छुपाने का एक अच्छा तरीका है। ब्लीचिंग से चमड़ी के बालों का रंग फीका पड़ जाता है। यदि बाल कम हों या उनको निकालना न हो तो उनको ब्लीचिंग से छुपाया जा सकता है।
इस तकनीक में बालों का Colour change किया जाता है। Black बाल brown हो जाते हैं। इस प्रकार bleach करने में कम समय लगता है और इससे बाल कम दिखाई देते हैं। इससे upper lips, chin, side of face, legs, arms साफ़ दिखाई देते हैं। इस तकनीक का result 10-15 मिनट तक पता लग जाता है। Waxing या threading जैसी नहीं होती।

ब्लीचिंग करने के लिए आवश्यक सामग्री
Powder, hydrogen peroxide, ammonia, brush, cotton, bowl, cleansing milk, hair band, towel, sponze, water.

तरीके
1. Cleansing milk से face को साफ किया जाता है। Face bleach के लिए 2 चमच bleaching powder लें। इसमें 1 चमच hydrozen peroxide और 3-4 बूंदें ammonia डालकर paste बना लें।
2. Hair band को सिर पर लगायें ताकि सिर के बालों पर paste का असर न हो।
3. Soft brush से एकसार face पर apply करें।
4. Area around the eyes पर lips को छोड़कर सारे face पर apply करें।
5. अब दो cotton के piece लेकर rose water में भिगोकर या पानी में भिगोकर client की आंखों पर रख दें ताकि इसका प्रभाव client की आंखों पर न पड़े।
6. 10-15 मिनट बाद remove करके गर्म मोटे towel या sponze से साफ़ करें।
7. अब skin smooth करने के लिए cold cream apply करें। यदि skin पर कोई effect जैसे reddish हो जाये तो pack या बर्फ लगाएं।

Back to top button