Answer for ब्लैंड प्रभाव कों कैसे किया जाता है

यह कोरल ड्रा का एक बहुत ही खास प्रभाव है। ब्लैंड प्रभाव दो ऑब्जेक्टों के बीच ऐसे ऑब्जेक्ट बना देता है जिनसे ऐसा लगता है कि दोनों ऑब्जेक्ट एक दूसरे से संबंध रखते हैं। आइए सीखते हैं इस काम को कैसे किया जाए।

⇨ इसके लिए आप सबसे पहले टूल बॉक्स में जाकर ब्लेंड टूल का इस्तेमाल करें। इसे इंट्रेक्टिव ब्लैंड टूल भी कहते हैं। जब आप टूल स्लेक्ट कर लें तो पेज पर दो ऑब्जेक्ट रखें। दोनों ऑब्जेक्ट यदि अलग-अलग हैं तो ज्यादा बेहतर है। इससे आपको इस टूल के प्रभाव को समझने में आसानी रहेगी। पिक टूल का इस्तेमाल करके इन दोनों ऑब्जेक्टों को स्लेक्ट करें। जब दोनों ऑब्जेक्ट स्लेक्ट हो जाएं तो इन्ट्रेक्टिव ब्लैंड टूल को स्लेक्ट कर लें और इसे पहले ऑब्जेक्ट पर ले जाएं।

⇨ पहले ऑब्जेक्ट से माउस की बायीं बटन को दबाए हुए उसे दूसरे ऑब्जेक्ट तक ड्रैग करें और जब आप दूसरे ऑब्जेक्ट पर पहुंच जाएं तो माउस की बटन को छोड़ दें। आप देखेंगे कि दोनों ऑब्जेक्टों के बीच ब्लैंड बनकर आ गए हैं।

⇨ ब्लैंड टूल के परिणामस्वरूप बने बीच के ऑब्जेक्टों की दूरी को आप कम या ज्यादा भी कर सकते हैं। इसके लिए इसके प्रॉपर्टी बार में कई विकल्प होते हैं। जिनसे आप ब्लैंड का डायरेक्शन, ब्लैंड की दिशा, कलर एक्सीलिएरेशन, साइज़, प्रारंभिक और आख्रिरी ऑब्जेक्ट की प्रॉपर्टीज़ और पाथ इत्यादि को बदल सकते हैं।

⇨ इसके अलावा आप प्रि-सेट में दिए हुए कुछ पूर्व सेट ब्लैंड प्रभावों को भी ऑब्जेक्ट पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

⇨ ब्लैंड के रोटेश कोण को भी रोटेशन ऐंगल नामक प्रॉपर्टी बार के विकल्प विंडो से बदला जा सकता है और बीच के स्टेप्स की संख्या को भी प्रॉपर्टी बार में ही दिए हुए नंबर ऑफ स्टेप्स नामक विकल्प विंडो से परिवर्तित कर सकते हैं। बीच के स्टेप्स कितनी भी संख्या में हों यह सबकुछ आपके ऊपर निर्भर है।

⇨ ब्लैंड टूल का इस्तेमाल करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप जिन ऑब्जेक्टों का इस्तेमाल कर रहे हैं यदि वह ज्यादा जटिल हैं तो इस काम में ज्यादा समय लगेगा।

Back to top button