Answer for भवनों के डिजाइनों में ऊर्जा संरक्षण कैसे किया जाता है ?

एक इमारत की स्थिति और वातावरण की इसके तापमान और चमक के नियमन में महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। उदाहरण के लिए-पेड़, लैण्डस्केपिंग और पर्वतों के द्वारा छाया प्रदत्त की जा सकती है, जो अपरोक्ष रूप से ही सही पर ऊर्जा संरक्षण में सहायक होती है। घनीभूत इमारती डिजाइन, ऊर्जा की बचत करने वाली खिड़कियों, अच्छी तरह सीलबन्द दरवाजों और अतिरिक्त थर्मल इन्सलेशन की दीवारों, तहखाने के स्लैबों और नींवों की सहायता से 25 से 50% तक ऊष्मा को नियन्त्रित किया जा सकता है। एक अमेरिकी अध्ययन के अनुसार हल्के रंगों की छतों की इमारतें गहरे रंगों की छतों की इमारतों की तुलना में शीतलन में 40% तक ऊर्जा की बचत करती हैं। श्वेत रूफ प्रणालियाँ सौर जलवायु में कहीं अधिक ऊर्जा की बचत करती हैं। अत्याधुनिक विद्युत वातानुकूलित प्रणालियाँ पर्याप्त ऊर्जा बचत कर इमारत के निवासियों के आराम में वृद्धि कर सकती हैं।
खिड़कियों और रोशनदानों की उपयुक्त स्थापना के साथ-साथ वास्तुशिल्पी विशेषताओं के उपयोग द्वारा इमारत में प्रकाश रिफ्लेक्शन की सहायता से कृत्रिम प्रकाश की जरूरत को कम किया जा सकता है। प्राकृतिक एवं कार्य-प्रकाश की व्यवस्था में वृद्धि स्कूलों एवं कार्यालयों में उत्पादकता वृद्धि के रूप में सामने आ रही है। उन्नत व नवीन फ्लोरोसेण्ट लाइटें प्राकृतिक प्रकाश उत्पन्न करती हैं और अधिकांश अनुप्रयोगों में वे उच्च प्रारम्भिक लागत के बावजूद पर्याप्त बचत करती हैं।

Back to top button